मुजफ्फरनगर जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के एक गांव का है जहां गत माह पूर्व एक व्यक्ति की शादी उत्तराखंड के किच्छा शहर निवासी एक युवती के साथ हुई थी शादी के अगले दिन ही युवती घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी को लेकर मौके से फरार हो गई थी जिसके बाद व्यक्ति द्वारा थाने पर पहुंच पूरे मामले में तहरीर देकर पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की गुहार लगाई थी।
मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह तहकीकात और जांच पड़ताल की जिसके बाद एक बड़े गैंग के शामिल होने का पुलिस को पता चला जिसके बाद पुलिस ने भाग दौड़ कर आज इस पूरे गैंग को गिरफ्तार कर इस केस का खुलासा कर दिया है।
मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में स्थित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 06.05.2024 को थाना तितावी पुलिस द्वारा एक लुटेरी दुल्हन सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
0 Comments